‘आरोपी को फांसी मिलनी चाहिए। उसने मेरी बच्ची का पूरा चेहरा बिगाड़ दिया। अब उससे कौन शादी करेगा? वो जीते-जी मर गई है… 20 साल की उम्र में उसकी पूरी जिंदगी खत्म हो गई। शुरुआती दिनों में बेटी के साथ पढ़ने आता था। पढ़ाई के दौरान ही आरोपी प्रियांशु ने मेरी बेटी से फोन नंबर लिया और बातचीत करने लगा। बेटी को लगा वो लड़का ठीक नहीं है तो बातचीत करना बंद कर दी। फिर वो मेरी बेटी को धमकी दी थी कि अगर बात नहीं करेगी तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। उसने शादी का दबाव बनाते हुए कहा था कि तुम मुझसे शादी कर लो तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन मेरी बेटी ने इनकार कर दिया तो एसिड फेंक कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी’ इतना कहते ही एसिड अटैक पीड़िता की मां फूट-फूट कर रो पड़ीं। कांपती आवाज में उनकी बस एक ही गुहार है, ‘किसी तरह मेरी बेटी को बचा लीजिए।’ पढ़िए पूरी रिपोर्ट पहले घटना की कुछ तस्वीरें देखिए… दरअसल, मोतिहारी में रविवार रात घर में सो रही ग्रेजुएशन की छात्रा पर उसके ही मामा के बेटे ने एसिड अटैक किया। इस हमले में छात्रा का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी आंखें नहीं खुल पा रही हैं और न ही वह बोलने की हालत में है। घायल छात्रा का इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना पताही थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के प्रियांशु कुमार (22) के रूप में हुई है। ‘मेरे चेहरे पर किसी ने एसिड फेंका’ भास्कर से बातचीत में पीड़िता ने बताया, ‘सोमवार की रात मैं खाना खाने के बाद मां के साथ कमरे में सो रही थी। रात करीब 11 बजे अचानक कमरे का दरवाजा खुला। मैं आधी नींद में थी और अंधेरा होने की वजह से मुझे लगा कि पापा या भाई आए होंगे। इसी दौरान अचानक किसी ने मेरे चेहरे पर लिक्विड फेंक दिया।’ पीड़िता ने बताया, ‘तेज जलन होते ही मैं जोर से चिल्लाने लगी। चीख सुनकर मां की नींद खुल गई। वहीं, दूसरे कमरे से पापा और भाई दौड़ते हुए आए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। तभी पता चला कि मेरे चेहरे पर एसिड फेंका गया है। इसके बाद मुझे तुरंत अस्पताल लाया गया।’ इतना कहते-कहते छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद हमारी टीम ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया और कमरे से बाहर आ गई। फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। 2025 में पहली बार प्रियांशु से मिली थी पीड़िता पीड़िता से बातचीत के बाद हमारी मुलाकात उसकी मां से हुई। बेटी के कमरे के बाहर एक कोने में बैठकर रोती मां ने कहा, ‘मेरी बच्ची के साथ जिसने भी यह किया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’ मां ने बताया, ‘मेरी बेटी BA की पढ़ाई कर रही है। वो पढ़ाई में काफी अच्छी है। इसकी वजह से गांव के बच्चे अक्सर पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछने उसके पास आते रहते थे। 2025 में मेरे देवर के मामा का बेटा प्रियांशु गांव आया था। इस दौरान उसने बेटी से पढ़ाई को लेकर बातचीत शुरू की। भाई-बहन जैसा रिश्ता होने के कारण परिवार को लगा कि दोनों साथ बैठकर पढ़ाई करता है। जुलाई 2025 से वो लगातार मेरे घर आने लगा और बेटी के साथ पढ़ाई करने लगा। इसी दौरान उसने बेटी का मोबाइल नंबर भी लिया। कई बार वह फोन कर पढ़ाई के बहाने बातचीत करता था।’ 2025 में बेटी को दी थी धमकी मां ने आगे बताया, ‘3 महीने बाद अक्टूबर 2025 से प्रियांशु हमारे घर कम आने लगा। मैंने बेटी से पूछा आजकल प्रियांशु घर नहीं आ रहा है। इसपर बेटी ने कहा- ‘मां वो गलत लड़का है। वो मुझे शादी के लिए फोर्स कर रहा था। इसकी वजह से मैंने उससे बात करना बंद कर दिया है। एक महीने शांत रहने के बाद नवंबर 2025 से प्रियांशु ने फिर से बेटी को फोन करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर दिसंबर में प्रियांशु का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया। 10 दिसंबर को एक बार फिर प्रियांशु मेरे घर पर आया, उस वक्त मैं घर से बाहर गई हुई थी। मां के मुताबिक, ‘यह सुनते ही बेटी ने प्रियांशु को घर से बाहर निकाल दिया। करीब एक महीने बाद आरोपी ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया। हमलोग गरीब परिवार से आते हैं। हम कहां से बेटी का इलाज करवा पाएंगे। मुझे प्रशासन के मदद की जरूरत है। ऐसिड अटैक के बाद मेरी बेटी से कौन शादी करेगा? उसकी पूरी जिंदगी बरबाद हो गई है।’ स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपी को जल्द दिलाई जाएगी सजा SP स्वर्ण प्रभात ने बताया, ‘घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया। इसके बाद कुछ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मिले और दूसरी टीम पीड़िता के घर पहुंची। घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया। मौके से सैंपल जुटाए गए। फिर आरोपी प्रियांशु को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। आरोपी के कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं। सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। पुलिस एक महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास करेगी।’
Discover more from India News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.