हरियाणा कालेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए HPSC ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के पॉलिटिकल साइंस विषय के 173 कैंडिडेट ने इंटरव्यू दिया था, जिसमें से 71 का फाइनल चयन हुआ है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने मई 2024 में कालेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में पॉलिटिकल साइंस विषय के 81 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की। भर्ती के लिए 19 मई को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। भर्ती प्रक्रिया में 40 पद जनरल, 8 पद ओएससी, 7 पद डीएससी, 14 बीसीए, 5 बीसीबी व 7 पद ईडब्ल्यूएस के लिए रिजर्व किए गए थे। जिसके लिए 20 जुलाई को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट हुआ था। 10 पोस्ट रखी गई हैं खाली भर्ती परीक्षा के सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में आयोग ने 173 कैंडिडेट को योग्य माना है। वहीं इनमें से 9 कैंडिडेट ऐसे हैं, जो रिजर्व से जनरल कैटेगरी में शामिल हुए हैं। वहीं दस पोस्ट को खाली रखा गया है। जिसमें 3 पोस्ट कोर्ट केस के लिए तथा 7 पोस्ट को विभागीय इश्यू के कारण खाली रखी गई हैं। भर्ती प्रक्रिया में 7 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन्हें हाईकोर्ट के आदेश पर प्रोविजनल तौर पर शामिल गया है। उनका वे इंटरव्यू में भी योग्य पाए जाते हैं तो उनका फाइनल फैसला कोर्ट केस के बाद होगा।
Discover more from India News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.