बिजुरी पुलिस ने कपिलधारा कॉलोनी स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1 लाख 75 हजार रुपये मूल्य का चोरी गया माल बरामद किया है। सभी आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि विष्णु कुमार सोनी, निवासी कपिलधारा कॉलोनी, ने 18 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का टीन शेड तोड़कर बैटेक्स आभूषण और 2 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। मामले में पुलिस ने धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया था। जांच के दौरान 27 नवंबर की रात पुलिस टीम को कपिलधारा कॉलोनी क्षेत्र में तीन संदिग्ध युवक घूमते मिले। पूछताछ में सोनसाय बंसल, गणेश बंसल और अनिल बंसल, सभी निवासी रोकड़ा, थाना केल्हारी (जिला एमसीबी, छत्तीसगढ़), ने ज्वेलरी दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी बने ब्लैकमेलर; दो आरक्षक सस्पेंड, युवक-युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसे ऐंठे
चोरी गया सामान बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्ति, दो बैटेक्स हार, 2 हजार रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए। जांच में आरोपी गणेश बंसल द्वारा दोपहिया वाहन चोरी में भी शामिल होने का खुलासा हुआ। उसकी सूचना पर उसके साथी अतुल केवट, निवासी पकरिहा, के कब्जे से तीन दोपहिया वाहन बरामद किए गए। कागजात प्रस्तुत न करने पर वाहनों को धारा 35(1), 303(2) बीएनएस के तहत जब्त किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोनसाय बंसल के खिलाफ बिजुरी में 4, कोतमा में 3 और मरवाही (छग) में 1 मामला दर्ज है। अनिल बंसल पर बिजुरी में 2 और कोतमा में 1 मामला पंजीबद्ध है, वहीं अतुल केवट पर बिजुरी में 1 प्रकरण दर्ज है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विकास सिंह, उपनिरीक्षक मानिन टोप्पो, एएसआई उदय प्रजापति, प्रभाकर पटेल, आरक्षक मनोज उपाध्याय, लक्ष्मण डांगी, विश्वजीत मिश्रा, करमजीत सिंह, रवि सिंह, अभिषेक शर्मा और रामनिवास गुर्जर शामिल रहे।
Discover more from India News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.